top of page

The Crown Season 4 Review In Hindi

  • princesatiza007
  • Nov 22, 2020
  • 2 min read

The Crown Season 4 Review In Hindi: ऐसा जबरदस्त ड्रामा और सस्पेंस कभी नहीं देखा होगा।



Image Sourced By www.snappymovie.com




The Crown Season 4 Review In Hindi: मुझे नेटफ्लिक्स की एक चीज सबसे अच्छी लगती हैं वह जो बनाता है, वह एक मिस्ट्री बॉक्स की तरह होता है जिसमे कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स होते है जो हमारे शो को देखने के उत्साह को चार गुना बढ़ा देते हैं. इन शोस को आप जितनी बार भी क्यों ना देख लो. आपका मन कभी नहीं भरता हैं।

एक ऐसा ही मिस्ट्री और ड्रामा भरा हुआ शो का The Crown Season 4 15 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुआ हैं. The Crown एक ब्रिटिश ड्रामा और मिस्ट्री शो है और इसका पहला सीजन 2016 में रिलीज़ हुआ था. यह शो एक अवॉर्ड विनिंग प्ले The Audience पर आधारित हैं. जिसे Peter Morgan ने 2013 में लिखा था.

Plot Of The Crown Season 4 In Hindi

द क्राउन के Season 4 कहानी के बारे में मैं आपको ज्यादा तो नहीं बताऊंगा, क्योकि मैं आपका मजा ख़राब नहीं करना चाहता हूँ. पर इतना जरूर बताऊंगा कि सीजन 4 में आपको बहुत मजा आएगा। इस नए सीजन में यह दिखाया गया है, कि Diana Prince कैसे Prince Charles से मिली और उन दोनों में कैसे प्यार हुआ. फिर Diana ने रॉयल फैमिली को कैसे एडजस्ट हुई? और फिर उनको कितनी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह सारी चीजे आपको सीजन 4 में देखने को मिलेंगी।

Also, Read My Other Posts

  • The Haunting Of Bly Manor Review In Hindi

  • What is Bitcoin In Hindi

  • Best Hindi Horror Movies

  • Latest Bollywood News

My Thought About The Crown Season 4 In Hindi

The Crown का सीजन 4 बहुत ही जबरदस्त हैं. शो में एक से बढ़कर एक दिमाग को झंझोड़ कर रख देने वाला ड्रामा और सस्पेंस हैं. जो आपके होश उदा देंगे। परफॉरमेंस के बारे में बताऊ तो सभी एक्टर्स ने इतनी रीयलिस्टिक एक्टिंग की है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बचन भी इस शो के सीजन 4 की काफी तारीफ़ की हैं. सिनेमेटोग्राफी हो या शो का बैकग्राउंड म्यूजिक हर चीज बहुत अच्छी हैं. आप The Crown Season 4 हिंदी में भी देख सकते हैं.

Article Sourced By www.snappymovie.com

 
 
 

Comments


bottom of page