School Love Story In Hindi – स्कूल टाइम लव स्टोरी
- princesatiza007
- Jun 4, 2020
- 1 min read
School Love Story In Hindi: कहते है कि प्यार से ज्यादा खूबसूरत अहसास इस पूरी दुनिया में कोई ओर नहीं हैं. यह उस मूल तत्वो के समान माना जाता है,
जिसे ख़रीदा या बेचा नहीं जा सकता हैं.इसकी कीमत लगाने के बारे में सोचना भी दिल के करोड़ो टुकटे करने के बराबर हैं.
इसीलिए आज मैं आपके लिए एक बहुत ही Romantic School Love Story In Hindi में लाया हूँ जो आप सभी को बहुत अच्छी लगेगी।
School Love Story In Hindi (रियल लव स्टोरी इन हिंदी )
सिमरन बचपन से बहुत ही बुद्धिमान और संस्कारी थी और उसके माता पिता को उस पर बहुत ही गर्व था. जब सिमरन 11वी कक्षा में पढ़ रही थी,
तो उसका बॉयफ्रेंड शेखर 12वी में था. सिमरन उससे खूब प्यार करती थी. वह दोनों हर रविवार को एक साथ पार्क में घूमने भी जाते थे.
और स्कूल में वह दोनों अपना टिफिन एक दूसरे के साथ मिलकर खाते थे. सिमरन को लगता था कि शेखर सिर्फ उसके लिए ही बना है
और वह किसी दूसरी लड़की के बारे में कभी भी नहीं सोचेगा।
प्यार में टविस्ट (Twist In Love) लव स्टोरी इन हिंदी
Article Sourced by www.snappymovie.com
Comments