top of page

Poco X2 Review Hindi

  • princesatiza007
  • Feb 23, 2020
  • 1 min read

Poco X2 Review Hindi: पोको बैंड का पहला स्मार्टफोन Poco X2 भारत में लॉन्च हुआ।

Poco X2 Review Hindi

पोको ने Xiaomi से अलग होने के बाद अपना पहला स्मार्टफोन पोको एक्स2 को भारत में कर लॉन्च दिया हैं। पोको ने पोको एक्स2 (Poco X2) फोन को 4 फरवरी को भारत में उतारा है। यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है, जो लोग 20000 की कीमत में बहुत सारे फीचर्स की तलाश कर रहे हैं। यह स्मार्टफोन कई अलग अलग विलियम्स में उपलब्ध हैं। इस फोन का पहला वेरिएंट 6GB रैम, 3 अलग-अलग इंटरनल स्टोरेज 64GB, 128GB, 256GB, और 3 अलग-अलग कलर्स अटलांटिक ब्लू, फिनिक्स रैड, मैट्रिक्स पर्पल में है और दूसरा वैरीअंट 8GB रैम, 256GB की इंटरनल स्टोरेज और तीन अलग-अलग कलर्स अटलांटिक ब्लू, फिनिक्स रैड, मैट्रिक्स पर्पल में हैं।

Article Sourced By www.snappymovie.com

 
 
 

Comments


bottom of page