Interstellar Review Hindi
- princesatiza007
- Apr 7, 2020
- 1 min read
Interstellar Review Hindi: अंतरिक्ष यात्रा से लेकर समय यात्रा तक की एक अनोखी कहानी।
Interstellar Review Hindi: इंटरस्टेलर साइंस और एडवेंचर का बेजोड़ संगम है। जिसका निर्देश क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) ने किया था, वह ऐसी-ऐसी फिल्में बनाते हैं, जो कोई भी भूल नहीं पाता है उनकी फिल्में बनाने की सोच और कहानी को बड़े पर्दे पर उतारने का नजरिया काफी अलग और दिल को दहला देने वाला होता है। चाहे वह Memento, Batman, या Inception इन सभी फिल्मों ने सिनेमाघरों से खुब तालियां बटोरी थी। और इनमें से ही एक इंटरस्टेलर फिल्म (Interstellar Film) है, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का कांसेप्ट बाकी हर साइंस फिक्शन फिल्मो से काफी अलग था। इसमें स्पेस एडवेंचर से लेकर टाइम ट्रैवलिंग तक दिखाई गई थी। वह भी एक अलग ही समय में।
Article Sourced By www.snappymovie.com
Comments