Extraction Review In Hindi | Netflix Movie Review
- princesatiza007
- Apr 26, 2020
- 1 min read
Extraction Review In Hindi: थ्रिल और एक्शन का अनोखा कॉम्बिनेशन है नेटफ्लिक्स की नई फिल्म एक्सट्रैक्शन में.
Extraction Review In Hindi: एक्सट्रैक्शन नेटफ्लिक्स (Netflix) की एक नई एक्शन और थ्रिल से भरी हुई फिल्म हैं. जिसे 24 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई हैं. इस मूवी का निर्देश Sam Hargrave ने किया है, और एक्सट्रैक्शन की कहानी को अवेंजर्स एन्डगेम (Avengers Endgame) के डायरेक्टर जोए रूसो (Joe Russo) ने लिखी हैं. यह फिल्म एक कॉमिक बुक Ciudad पर आधारित हैं. फिल्म में हॉलीवुड एक्टर क्रिस हेमस्वॉर्थ (Chris Hemsworth) यानी Thor और बॉलीवुड एक्टर रणदीप हूडा, पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, और अन्य कई एक्टर्स आप इसमें दिखेंगे।
Article Sourced Bywww.snappymovie.com
Comments